![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/84923519/photo-84923519.jpg)
तोक्योजमैका की ऐलेन थॉमसन ने महिलाओं की 100 मीटर फर्राटा दौड़ का गोल्ड मेडल जीतते हुए इतिहास रच दिया है। उन्होंने रेस 10.61 सेकंड में पूरी की, जो ओलिंपिक रेकॉर्ड भी है। रोचक बात यह है कि इस इवेंट के तीनों मेडल जमैकन ऐथलीट के ही नाम रहा। शेली एन फेसर प्राइस ने 10.74 सेकंड के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया, जबकि शेरिका जैक्सन ने 10.76 सेकंड के साथ ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया। यही नहीं, थॉमसन फिलहाल धरती की सबसे तेज धावक बन गई हैं। हालांकि, ऑल टाइम रेकॉर्ड अमेरिका की फ्लोरेंस ग्रिफिथ जॉयनर के नाम है। उन्होंने 16 जुलाई 1988 को यूएस ओलिंपिक ट्रायल्स में महज 10.49 सेकंड में रेस पूरी करने का वर्ल्ड रेकॉर्ड कायम किया था। यह रेकॉर्ड आज भी बरकरार है।
No comments:
Post a Comment