![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/84926005/photo-84926005.jpg)
तोक्योतोक्यो ओलिंपिक में भारत की एक और मेडल की उम्मीद को झटका लगते दिख रहा है। भारत के पहले सुपर हैवीवेट (प्लस 91 किलो) मुक्केबाज सतीश कुमार को 7 टांके लगे हैं और डॉक्टर्स की सलाह के बाद ही वह एक अगस्त को होने वाले क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में उतर सकेंगे। बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अजय सिंह ने इस बात की पुष्टि की है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, अजय सिंह ने कहा- बॉक्सर को 7 टांके लगे है। अगर डॉक्टर्स अनुमति देते हैं तो वह रिंग में उतरेंगे। दरअसल, जमैका के रिकार्डो ब्राउन के खिलाफ मुकाबले में सतीश की ठुड्डी और दाईं आंख पर गहरा कट लगा था। इसके बाद उन्हें 7 टांके लगाने पड़े हैं। सतीश ने इस मुकाबले में 4-1 से जीत दर्ज की थी। अगर सतीश एक और मुकाबला जीत लेते हैं तो उनका मेडल पक्का हो जाएगा। अब सतीश का सामना उजबेकिस्तान के बखोदिर जालोलोव से है जो मौजूदा विश्व और एशियाई चैंपियन हैं। जालोलोव ने अजरबैजान के मोहम्मद अब्दुल्लायेव को 5-0 से हराया। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के रहने वाले सतीश सेना में हैं और पहले कबड्डी खेलते थे। सेना के कोचों ने उनकी अच्छी कद काठी देखकर उन्हें मुक्केबाजी खेलने का मौका दिया। फाइट के बाद भारतीय मुक्केबाजी के हाई परफॉर्मेंस निदेशक सैंटियागो नीवा ने कहा था, ‘उन्हें मुकाबले के दौरान तीन बार सिर पर प्रहार के कारण कट लगा है। सतीश ने काफी संभलकर उसका सामना किया वरना ब्राउन के कद काठी को देखते हुए गंभीर चोट लग सकती थी।’
No comments:
Post a Comment