![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/84621858/photo-84621858.jpg)
नई दिल्लीइंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला चल रहा था। पाकिस्तानी बल्लेबाज मैदान पर बैटिंग कर रहे थे, लेकिन टीवी स्क्रीन पर दर्शकदीर्घा दिख रही थी। कैमरामैन और कॉमेंटेटर्स का पूरा फोकस उस घुटने टेके लड़के पर था, जो अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करन जा रहा था। दर्शक ही नहीं, कॉमेंटेटर्स भी एक-एक पल को एंजॉय कर रहे थे। आखिरकार लड़के ने गर्लफ्रेंड को प्रपोज कर ही दिया। लड़की ने भी 'हां' कहते हुए अंगूठी पहन ली। यह नजारा दर्शनीय था। कॉमेंटेटर्स भी कपल की खुशी में शामिल हुए। खासकर डेविड लॉयड ने तो पूरी कॉमेट्री की। उन्होंने प्रपोजल का पूरा ब्यौरा कॉमेंट्री में दिया। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस दिल जीतने वाले मोमेंट का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। उसने कैप्शन में लिखा- Decision Pending... She said YES! Phil and Jill! मैच की बात करें तो लेग स्पिनर आदिल राशिद के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी से इंग्लैंड ने तीसरे और अंतिम टी20 मुकाबले में पाकिस्तान को तीन विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। राशिद ने 35 रन देकर चार विकेट चटकाए। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 154 रन का स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड को जेसन रॉय (36 गेंद में 64 रन) ने तूफानी शुरुआत दिलाई लेकिन इसके बाद टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे क्रिस जोर्डन (नाबाद चार) ने दो गेंद और तीन विकेट शेष रहते विजयी रन बनाए। इंग्लैंड ने 19.4 ओवर में सात विकेट पर 155 रन बनाकर जीत दर्ज की।
No comments:
Post a Comment