![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/84614886/photo-84614886.jpg)
नई दिल्लीभारत के खिलाफ 5 मैचों की होम टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड ने 17 सदस्यीय टीम का ऐलान बुधवार को किया। टीम के कप्तान जो रूट हैं, जबकि बेन स्टोक्स की टीम वापसी हुई है। कोच के तौर पर सिल्वरवुड एक बार फिर टीम से जुड़ेंगे। उल्लेखनीय है कि पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 4 से 8 अगस्त तक नॉटिंघम में होगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट 12 से 16 अगस्त तक लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर होगा। तीसरा टेस्ट मैच 25 से 29 अगस्त तक लीड्स और चौथा 2 से 6 सितंबर तक लंदन के द ओवल मैदान पर होगा। सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच 10 सितंबर तक मैनचेस्टर में खेला जाएगा। टीम: जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, डॉम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्राउले, सैम करन, हसीब हमीद, डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, डॉम सिब्ले, बेन स्टोक्स और मार्क वुड
No comments:
Post a Comment