![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/84617597/photo-84617597.jpg)
नई दिल्लीभारतीय टीम के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोट से वापसी करने को तैयार हैं। उन्होंने कोच प्रवीण आमरे के मार्गदर्शन में बैटिंग की प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। यही नहीं, उन्होंने प्रैक्टिस के दौरान एक ही दिन में दो बल्ले भी तोड़ डाले। अय्यर ने इंस्टाग्राम स्टोरी में दो तस्वीरे शेयर की हैं, जिसमें वह कोच के साथ दिखाई दे रहे हैं, जबकि दूसरी में दो टूटे हुए बल्ले हैं। उल्लेखनीय है कि भारत के सीमित ओवरों के विशेषज्ञ श्रेयस अय्यर को रॉयल लंदन कप में लंकाशर के प्रतिनिधित्व से साथ प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करना था, लेकिन कंधे की चोट से पूरी तरह से उबरने में नाकाम रहने पर उन्हें इससे हटने के लिए मजबूर होना पड़ा। अय्यर को इस साल की शुरुआत में पुणे में इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैच के दौरान बाएं कंधे में चोट लगी थी। इसके बाद ब्रिटेन में उनकी सर्जरी की गई थी।श्रेयस ने हाल ही में नेट अभ्यास शुरू किया है, लेकिन समझा जा रहा है कि वह 22 जुलाई से 18 अगस्त तक चलने वाले टूर्नामेंट के लिए जरूरी फिटनेस हासिल करने से अभी काफी दूर है। चोट की वजह से ही श्रेयस अय्यर को आईपीएल के मौजूदा सत्र से हटना पड़ा था। उनकी गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाया गया था।
No comments:
Post a Comment