डरहमइंडियंस (भारतीय टीम) की पहली पारी रिवरसाइड ग्राउंड पर काउंटी एकादश के खिलाफ खेले जा रहे तीन दिवसीय अभ्यास मैच के दूसरे दिन बुधवार को 311 रन पर ऑलआउट हो गई। इंडियंस की पारी में मोहम्मद सिराज तीन रन बनाकर नाबाद रहे। काउंटी एकादश की ओर से क्रैग माइल्स ने चार विकेट लिए जबकि लिंडन जेम्स और लियाम पैटरसन व्हाइट को दो-दो विकेट मिला तथा जैक कारसन को एक विकेट मिला। इससे पहले इंडियंस ने दूसरे दिन नौ विकेट पर 306 रन से आगे खेलना शुरू किया और जसप्रीत बुमराह ने तीन और सिराज ने एक रन से आगे पारी बढ़ाई। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर कुल पांच रन और जोड़े जिसके बाद बुमराह पांच रन बनाकर अंतिम बल्लेबाजी के रूप में आउट हुए और टीम की पहली पारी ऑलआउट हो गई। इंडियंस की ओर से लोकेश राहुल 101 (रिटायर आउट), रविंद्र जडेजा 75, मयंक अग्रवाल 28, हनुमा विहारी 24, चेतेश्वर पुजारा 21, शार्दुल ठाकुर 20 और कप्तान रोहित शर्मा ने नौ रन बनाए।
No comments:
Post a Comment