![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/81510648/photo-81510648.jpg)
नई दिल्लीभारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ( Wedding) टीवी प्रजेंटर संजना गणेशन () से सोमवार (15 मार्च) को शादी कर ली। बुमराह और संजना (jasprit bumrah, Wedding) एक बेहद निजी कार्यक्रम में शादी की, जिसमें एक-दूसरे के परिवार वाले और करीबी दोस्त शामिल हुए। बुमराह ने इसकी जानकारी ट्विटर पर दो तस्वीर शेयर करते हुए दी। जसप्रीत बुमराह ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया, 'प्यार, अगर आपको काबिल समझता है तो आपकी किस्मत बदल देता है।' उन्होंने आगे लिखा- प्रेम ने हमें चलाया, हमने एक साथ अपने नए सफर की शुरुआत कर रहे हैं। आज हमारी जिंदगी के सबसे खुशहाल दिनों में से एक है। और हम अपनी शादी और खुशी की खबर आपके साथ साझा कर रहे हैं। बुमराह और संजना पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। हालांकि यह बात भी ध्यान देने वाली है कि दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की। बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट नहीं खेलने का फैसला किया था। वह टी20 इंटरनैशनल और वनडे इंटरनैशनल सीरीज का भी हिस्सा नहीं होंगे। भारत ने टेस्ट सीरीज 3-1 से अपने नाम की और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वॉलिफाइ किया।
No comments:
Post a Comment