![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/81509241/photo-81509241.jpg)
नई दिल्ली Date: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टीवी प्रजेंटर संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) से सोमवार (15 मार्च) को शादी करने वाले हैं। बुमराह और संजना एक बेहद निजी कार्यक्रम में शादी करेंगे जिसमें एक-दूसरे के परिवार वाले और करीबी दोस्त शामिल होंगे। सूत्रों के अनुसार, गोवा में शादी से पहले की रस्में रविवार को पूरी की गईं। शादी सिर्फ कुछ परिवारवालों की उपस्थिति में की जाएगी। शादी में मोबाइल फोन ले जाने की भी इजाजत नहीं है। एक समाचार चैनल की खबर की मानें तो बुमराह और संजना इस शादी को बेहद निजी रख रहे हैं। इस शादी में सिर्फ 20 मेहमान ही शामिल होंगे। कोविड-19 महामारी के चलते ज्यादा मेहमानों को न्योता नहीं दिया गया है। बुमराह और संजना पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। हालांकि यह बात भी ध्यान देने वाली है कि दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की है। बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट नहीं खेलने का फैसला किया था। वह टी20 इंटरनैशनल और वनडे इंटरनैशनल सीरीज का भी हिस्सा नहीं होंगे। बारत ने टेस्ट सीरीज 3-1 से अपने नाम की और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वॉलिफाइ किया।
No comments:
Post a Comment