![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/81522836/photo-81522836.jpg)
नई दिल्ली मार्च की 16 तारीख। क्रिकेट वर्ल्ड कप 2007। कैरेबियाई देशों में खेले गए इस वर्ल्ड कप में ग्रुप ए का मुकाबला था। साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच। सैंट कीट्स शहर के वॉर्नर पार्क पर नीदरलैंड्स ने टॉस जीता और साउथ अफ्रीका को बल्लेबाजी का न्योता दिया। पहले ही ओवर में एबी डि विलियर्स को आउट कर नीदरलैंड्स ने अच्छी शुरुआत की। लेकिन इसके बाद कप्तान ग्रीम स्मिथ और जैक कालिस ने जमकर नीदरलैंड्स के गेंदबाजों की धुनाई की। स्मिथ (67 रन, 59 गेंद) के आउट होने के बाद क्रीज पर आए। और आज का दिन गिब्स के इतिहास रचने के नाम है। गिब्स ने पारी के 30वें ओवर में वह कारनामा किया जो उनसे पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी ने नहीं किया था। और उनके बाद भी वनडे इंटरनैशनल में तो आज तक कोई नहीं कर पाया है। गिब्स इंटरनैशनल क्रिकेट में एक ओवर में लगातार छह छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए थे। गिब्स ने जिस मैदान पर यह कमाल किया उसकी गिनती दुनिया के चंद सबसे छोटे मैदानों पर होती है लेकिन आखिर रेकॉर्ड तो फिर भी बना ही। पारी के 30वें ओवर में लेग स्पिनर डान वेन बंग (Daan van Bunge) की लगातार छह गेंदों पर गिब्स ने छह छक्के लगाए। डच कप्तान ने लूक वेन ट्रूस्ट (Luuk van Troost) ने कहा, 'डान ने कुछ अच्छी गेंदें और कुछ बहुत खराब गेंद फेंकी।' गिब्स को लगातार छह छक्के लगाने के बाद टूर्नमेंट स्पॉन्सर जॉनी वॉकर ने एक मिलियन डॉलर का चेक मिला। जो बाद में चैरिटी के लिए दिया गया। गिब्स को यह चेक वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी गैरी सोबर्स ने दिया था। सोबर्स ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक ओवर में छह छक्के लगाए थे। इसके अलावा रवि शास्त्री भी यह करिश्मा कर चुके थे। लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा करने वाले गिब्स पहले खिलाड़ी थे। गिब्स के बाद इसी साल वर्ल्ड टी20 में युवराज सिंह ने इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में छह छक्के लगाए थे।
No comments:
Post a Comment