![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80963578/photo-80963578.jpg)
जोहान्सबर्ग साउथ अफ्रीका के कप्तान क्विंटन डि कॉक ने मेडिकल सलाह पर 'मेंटल ब्रेक' लेने का फैसला किया है। वह इस वजह से आने वाले घरेलू टी20 टूर्नमेंट में नहीं खेलेंगे। साउथ अफ्रीका क्रिकेटर्स असोसिएशन के चीफ ऐग्जिक्यूटिव ऐंड्रू ब्रीत्जके ने ईएसपीएनक्रिकइंफो को बताया कि डिकॉक खेल से कुछ सप्ताह का ब्रेक लेंगे। ब्रीत्जके ने कहा, 'साउथ अफ्रीका क्रिकेटर्स असोसिएशन और क्रिकेट साउथ अफ्रीका उन्हें इस प्रक्रिया में पूरी मदद करेंगे।' डिकॉक, साल 2020 में साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर ऑफ द ईयर रहे थे। वह बीते सप्ताह पाकिस्तान से टेस्ट सीरीज हारने के बाद लौट आए थे। इस दौरान उनकी कप्तानी को लेकर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। डिकॉक सीमित ओवरों के प्रारूप में साउथ अफ्रीका के नियमित कप्तान हैं। वह फिलहाल इस सीजन के लिए टेस्ट टीम की कप्तानी संभालने को सहमत हो गए हैं। उन्होंने पिछले महीने ही कहा था कि बायो-बबल में लंबे समय तक रहने से उन्हें काफी दबाव महसूस होने लगा था।
No comments:
Post a Comment