![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80968950/photo-80968950.jpg)
चेन्नै ऋषभ पंत की विकेटकीपिंग को लेकर अकसर सवाल उठते हैं लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ जारी सीरीज के दूसरे टेस्ट में उन्होंने विकेट के पीछे शानदार खेल दिखाया है। पंत ने इस टर्न और बाउंस लेती पिच पर ग्लव वर्क दिखाया है। दूसरे दिन उन्होंने एक हाथ से शानदार कैच लपके और चौथे दिन उन्होंने लाजवाब स्टंप किया। पंत ने रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर तेजी से स्टंप कर इंग्लैंड के बल्लेबाज डेन लॉरेंस को आउट किया। लॉरेंस विकेट पर टिककर बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने 26 रन बनाए। हालांकि इस गेंद पर उनके शॉट सिलेक्शन पर भी सवालिया निशान लगा, लेकिन अश्विन ने समझदारी दिखाते हुए बल्लेबाज को चकमा दिया और वहीं पंत ने विकेट के पीछे उतनी ही चपलता दिखाई। इंग्लैंड की पारी के 26वें ओवर में अश्विन की गेंद पर लॉरेंस ने आगे बढ़कर स्पिन का सामना करने की कोशिश की। लेकिन ने चतुराई दिखाते हुए गेंद को बल्लेबाज की टांगों पर फेंका। पंत विकेट के पीछे बहुत सतर्क थे। उन्होंने गेंद को फौरन कलेक्ट किया। वह हालांकि अपना बैलंस खो बैठे थे लेकिन उन्होंने गिरते हुए स्टंप उड़ा दिए। इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 482 रन का विशाल लक्ष्य है। चौथे दिन लंच तक 7 विकेट पर 116 रन बना लिए हैं। भारत जीत से सिर्फ तीन विकेट दूर है।
No comments:
Post a Comment