![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80920545/photo-80920545.jpg)
नई दिल्लीटीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर () कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। अब तो यह तक कहा जा रहा है कि अश्विन ही 4 मैचों की इस सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज () बन सकते हैं। अश्विन ने चेन्नै में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 23.5 ओवर गेंदबाजी की और बेहद किफायती रहते हुए 43 रन देकर 5 विकेट झटके। वह पहली पारी में भले ही 13 रन बना सके लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने कैप्टन विराट कोहली के साथ तीसरे दिन लंच तक अर्धशतकीय साझेदारी की। देखिए, तीसरे दिन लंच तक भारत ने 6 विकेट खोकर 156 रन बनाए, जिसमें विराट का योगदान 38 रन का रहा तो वहीं अश्विन ने करीब 89 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 34 रन बनाए। अश्विन ने इससे पहले अपने टेस्ट करियर में 75 मैच खेले और कुल 386 विकेट झटके हैं। लेफ्ट हैंडर्स के लिए बड़ा खतरा हैं अश्विन34 साल के अश्विन ने इसी सीरीज के दौरान एक खास रेकॉर्ड बनाया जिसके कारण उन्हें बाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए खतरा माना जाता है। अश्विन ने टेस्ट मैचों में 200 बार बाएं हाथ के बल्लेबाजों को आउट किया है। वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज डेविड वॉर्नर को 10 बार, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान कुक और बेन स्टोक्स को 9 बार अपना शिकार बनाया है। घरेलू मैदान पर तो कमाल हैं अश्विनअश्विन घरेलू मैदान पर तो वैसे भी कमाल का प्रदर्शन करते हैं। उन्होंने भारतीय सरजमीं पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में हरभजन सिंह को पछाड़ दिया है। अश्विन ने चेन्नै में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन अपनी बेहरतीन ऑफ स्पिन से बेन स्टोक्स को आउट करने के बाद हरभजन को पीछे छोड़ा जिनके नाम 28.76 के औसत से 265 विकेट दर्ज हैं। घरेलू मैदान पर अश्विन ने 266 विकेट ले लिए हैं। पहले टेस्ट में भी किया था शानदार प्रदर्शनभारतीय टीम को भले ही सीरीज के पहले टेस्ट मैच में 227 रनों के अंतर से शिकस्त झेलनी पड़ी लेकिन अश्विन ने उस मुकाबले में भी कुल 9 विकेट झटके थे। उन्होंने पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 6 विकेट अपने नाम किए थे। अश्विन ने पहली पारी में 31 रन भी बनाए थे।
No comments:
Post a Comment