![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80635552/photo-80635552.jpg)
नई दिल्ली इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल () ने सोशल मीडिया के अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर रविवार को बलूचिस्तान के (Gwadar cricket stadium in Balochistan) की दो फोटो अपलोड किए। ने कैप्शन में लिखा, ' बलूचिस्तान के ग्वादर क्रिकेट स्टेडियम से इस मनोहर स्टेडियम की कुछ और फोटो हमें दिखाएं। हम इंतजार करेंगे।' इसके बाद भारत और पाकिस्तान के फैंस आमने सामने आ गए। भारत और पाकिस्तान के फैंस के बीच कॉमेंट वॉर शुरू हो गया। अधिकतर भारतीय फैंस आईसीसी को धर्मशाल क्रिकेट स्टेडियम की फोटो पोस्ट करने लगे। कुछ फैंस केरल के की फोटो भी शेयर करने लगे। ये पहला मौका नहीं है जब दोनों देशों के फैंस आपस में भिड़ें हों। कुछ दिन पहले आईसीसी ने इमरान खान (Imran Khan) और विराट कोहली (Virat Kohli) से संबंधित पोल चलाया था। आईसीसी ने पूछा था कि इनमें से किस खिलाड़ी का प्रदर्शन कप्तान बनने के बाद बेहतर हुआ था। आईसीसी ने चार ऑप्शन दिए थे जिसमें पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान और विराट के अलावा दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाजी एबी डिविलियर्स और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम की कप्तान मेग लैनिंग शामिल थीं। आईसीसी के इस पोल में कोहली और इमरान खान में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली, जिसमें इमरान खान को सबसे ज्यादा वोट मिले। वैसे भी भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी मैच में रोमांच अपने चरम पर होता है। दोनों टीमें एक दूसरे से हारना नहीं चाहतीं हैं। फैंस में भी इसको लेकर तनातनी देखने को मिलती है।
No comments:
Post a Comment