![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80636547/photo-80636547.jpg)
नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान () अपनी बेटी जीवा () के साथ हाल में एक विज्ञापन में नजर आए थे। धोनी ने बेशक इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया हो बावजूद इसके वह हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। धोनी की पत्नी साक्षी और बेटी जीवा सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं। के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया गया है जिसमें वह टेबल पर हरी सब्जियों के साथ नजर आ रही हैं। जीवा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल () हो रहा है। इस वीडियो का कैप्शन लिखा है, ' सब्जियों के लिए प्यार।' इस वीडियो को खूब पंसद किया जा रहा है। वीडियो में जब साक्षी (Sakshi) बेटी जीवा से पूछती हैं कि तुम ये कहां से लाई हो, इसपर जीवा कहती हैं बाजार से।' इसके बाद साक्षी पूछती हैं कि क्या तुम ये बता सकती हो कि ये कौन सी सब्जियां हैं। इसके बाद जीवा एक-एक कर सब्जियों के नाम बताती हैं जिसमें धनिया पत्ती, राई, टमाटर, गाजर और मूली शामिल है। जीवा अपनी पसंदीदा सब्जी गाजर को बता रही हैं। जीवा के इंस्टाग्राम पर 1.8 मिलियन फॉलोअर हैं। 5 साल की जीवा का इंस्टाग्राम पर अपना वेरिफाइड अकाउंट है। इस अकाउंट पर जीवा की कई फोटो अपलोड हैं। धोनी ने पिछले साल 15 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। हालांकि इसके बाद वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में खेलते हुए नजर आए थे। धोनी ने चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) की कप्तानी की थी। 39 वर्षीय धोनी आईपीएल 2021 में भी चेन्नई (CSK) की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे।
No comments:
Post a Comment