![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80631909/photo-80631909.jpg)
नई दिल्ली क्रिस लिन (Chris Lynn) की कप्तानी वाली ब्रिसबेन हीट (Brisbane Heat) ने नॉकआउट मैच में सिडनी थंडर (Sydney Thunder) को 7 विकेट से हराकर बिग बैश लीग () के 10वे एडिशन के फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। सिडनी थंडर की ओर से रखे गए 159 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्रिसबेन हीट ने 5 गेंद बाकी रहते 3 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी सिडनी थंडर टीम की ओर से ओपनिंग के लिए क्रीज पर आए (Usman Khwaja) ने मैच के बीच में मैदान पर कुछ ऐसी हरकत की जो कैमरे में कैद हो गई। दरअसल, ख्वाजा अचानक अपना ट्राउजर उतारने लगे, जिसे देख स्टेडियम में मौजूद फैंस और कमेंटेटर हंसने लगे। 9वें ओवर की है घटना मैच के 9वें ओवर की शुरुआत में ख्वाजा अपने पैड्स, शूज और ट्राउजर उतारकर अंडरगारमेंट्स ठीक करने लगे। इस दौरान खेल को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा। उस समय बाएं हाथ के बल्लेबाज ख्वाजा 25 गेंदों पर 26 रन बनाकर खेल रहे थे। ख्वाजा ने इस दौरान अपना लोअर एब्डोमेन गार्ड को बदला। 'क्या आपने पहले कभी ऐसा देखा है' 34 वर्षीय ख्वाजा की इस वीडियो को 7 क्रिकेट ने सोशल मीडिया के अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर अपलोड करते हुए कैप्शन लिखा, ' क्या आपने पहले कभी ऐसा देखा है, उस्मान ख्वाजा मैदान पर ही सब कुछ बदल रहे हैं। 28 रन बनाकर आउट हुए ख्वाजा इस मैच में कैलम फर्ग्यूसन की कप्तानी वाली सिडनी थंडर टीम की ओर से सैम बिलिंग्स (Sam Billings) और बेन कटिंग ने 34-34 रन बनाए। ख्वाजा 30 गेंदों पर 28 रन बनाकर आउट हुए। ब्रिसबेन की ओर से सैम हेजले ने 49 गेंदों पर सर्वाधिक नाबाद 74 रन की पारी खेली। जिम्मी पियर्सन 24 गेंदों पर 43 रन बनाकर नाबाद रहे।
No comments:
Post a Comment