![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80634573/photo-80634573.jpg)
नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर ()इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के जरिए टीम इंडिया में वापसी करेंगे। पंड्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा थे। इसके बाद वह स्वदेश लौट आए थे। हार्दिक और उनकी पत्नी () सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। 27 वर्षीय पंड्या ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में नताशा का एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह कमरे के अंदर हाथ में बल्ला लिए बैटिंग करते हुए नजर आ रही हैं। पंड्या ने इस वीडियो को नताशा को भी टैग किया है। इस छोटे से वीडियो में नताशा पेशेवर क्रिकेटर की तरह बल्ले को पकड़े बैटिंग का स्टांस लेती हुई दिख रही हैं। हार्दिक ने इस वीडियो के कैप्शन में तीन हंसते हुए इमोजी बनाया है। हार्दिक ने दिसंबर में अपने 5 महीने के बेटे अगस्त्य (Hardik Pandya Son Agastya) का एक फोटो शेयर किया था। भारतीय ऑलराउंडर ने इस अवसर का जश्न मनाते हुए एक तस्वीर साझा की थी। इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी और बेटे के साथ फोटो शेयर करते हुए पंड्या ने लिखा था, 'हमारा बेटा पांच महीने का हो गया- हम कितने सौभाग्यशाली हैं।' हार्दिक पंड्या इस साल 30 मई को पिता बने थे। हार्दिक ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे और तीन टी20 इंटरनैशनल मैच खेले। वह एक विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर खेले। वनडे सीरीज में वह भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 105 के औसत से 210 रन बनाए थे। हार्दिक के प्रदर्शन के बावजूद भारत को वनडे सीरीज में 1-2 से हार मिली थी। लेकिन इसके बाद भारत ने वापसी करते हुए टी 20 सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की थी। यहां भी हार्दिक ने अच्छा प्रदर्शन किया था।
No comments:
Post a Comment