![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80310281/photo-80310281.jpg)
ब्रिसबेन एक बार फिर सेट नजर आ रहे थे और एक बार फिर वह अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर को नहीं बदल पाए। उन्होंने ब्रिसबेन टेस्ट की पहली पारी में 23 रन की पारी खेली। पंत टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन पूरे करने से सिर्फ एक रन दूर रह गए। पंत ने कुछ अच्छे शॉट्स खेले। फुल गेंद को उन्होंने ड्राइव किया तो शॉर्ट पिच पर भी अच्छी बल्लेबाजी की। कुल मिलाकर लग रहा था कि वह आक्रामकता और संयम का गजब का मेल दिखा रहे हैं। लेकिन इसी बीच हेजलवुड की एक गेंद पर वह संयम खो बैठे। कैसे हुए आउट हेजलवुज की गेंद और पंत ने ऑफ साइड में खेलने की कोशिश की और कैमरन ग्रीन ने बहुत अच्छा रिफ्लैक्स कैच किया। ऑफ स्टंप के बाहर छोटी गेंद। पंत ने उसे उछाल के साथ ही खेलने की कोशिश की। शॉट खेलने का आइडिया तो सही था लेकिन बाएं हाथ का यह बल्लेबाज उसे सही तरह से लागू नहीं कर पाया। पंत का शॉट सीधा गली की दिशा में गया। ग्रीन के पास बिलकुल वक्त नहीं था। वह झुके हुए थे लेकिन उन्होंने सिर के ऊपर एक लाजवाब कैच लपका। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 369 रन बनाए। भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर, टी.नटराजन और शार्दुल ठाकुर ने तीन-तीन विकेट लिए। भारत ने इसके जवाब में खबर लिखे जाने तक छह विकेट पर 218 रन बनाए।
No comments:
Post a Comment