![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80310621/photo-80310621.jpg)
ब्रिसबेन India vs Australia:ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन में जारी सीरीज के चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाज () 5वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। आमतौर पर मयंक ओपनिंग में उतरते हैं लेकिन टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद उन्हें मिडिल ऑर्डर में जगह मिली। मयंक जब बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए तो उन्होंने शुरुआत में थोड़ा समय लिया। हालांकि वह सीधे बल्ले से खेलते हुए नजर आए। क्रीज पर कुछ समय बिताने के बाद मयंक ने ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख स्पिन गेंदबाज () की गेंद पर 102 मीटर लंबा छक्का लगाया जो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लायन के राउंड द विकेट गेंदबाजी पर मयंक बॉल की पिच तक गए और मिड ऑन के ऊपर से दर्शनीय छक्का जड़ दिया। मयंक 75 गेंदों पर 38 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें पेसर जोश हेजलवुड ने स्टीव स्मिथ के हाथों कैच कराया। ऑस्ट्रेलिया के 369 रन के जवाब में भारतीय टीम ने टी तक अपनी पहली पारी में 6 विकेट पर 253 रन बना लिए हैं। भारत की ओर से ओपनर रोहित शर्मा ने 44 रन की पारी खेली वहीं कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 37 रन का योगदान दिया। चेतेश्वर पुजारा 25 रन बनाकर आउट हुए। विकेटकीपर पंत ने 23 रन का योगदान दिया।
No comments:
Post a Comment