![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80299006/photo-80299006.jpg)
नई दिल्ली वर्ल्ड क्रिकेट में 'हिटमैन' के नाम से फेमस () ने 4 मैचों की सीरीज के चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया () के खिलाफ पहली पारी में शुरुआत तो अच्छी की थी लेकिन वो इसका फायदा नहीं उठा सके। रोहित फिर स्पिन गेंदबाज की फ्लाइट को समझ नहीं सके और कंगारुओं को अपना विकेट गिफ्ट कर बैठे। रोहित के खराब शॉट सिलेक्शन को देख सोशल मीडिया पर फैंस गुस्से में आग बबूला हो गए। अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर (Nathan Lyon) ने रोहित के लिए जो जाल बिछाया था उसमें 'हिटमैन' आसानी से फंस गए। लायन ने रोहित के लिए डीप स्क्वॉयर लेग और लॉन्ग पर फील्डर लगाया था। इस स्पिनर ने फ्लाइट डिलिविरी डाल रोहित को शॉट खेलने पर मजबूर किया और गेंद सीधे मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने लॉन्ग ऑन पर लपक लिया। रोहित को इस तरह से आउट होता देख दिग्गज सुनील गावसकर (Sunil Gavaskar) और पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) खासे नराज दिखे। यहां तक की फैंस भी रोहित के आउट होने के तरीके का पचा नहीं पाए। रोहित ने 74 गेंदों पर 44 रन की पारी खेली जिसमें 6 चौके शामिल है। क्रिकेटर से कमेंटेटर बने मांजरेकर ने कहा कि रोहित जैसा अनुभवी बल्लेबाज जिस तरह से शॉट खेलने को बाध्य हुआ वो अक्षम्य है। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में बनाए गए 369 रन के जवाब में टी तक 2 विकेट पर 62 रन बना लिए हैं। बारिश की वजह से दूसरे दिन का खेल टी के बाद शुरू नहीं हो सका है।
No comments:
Post a Comment