![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80309105/photo-80309105.jpg)
ब्रिसबेन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच ब्रिसबेन में खेला जा रहा है। रविवार को मैच का तीसरा दिन है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 369 रन बनाए थे। ब्रिसबेन टेस्ट के तीसरे दिन भारत भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने कप्तान अजिंक्य रहाणे और अनुभवी से बड़ी पारियों की उम्मीद होगी। दूसरे दिन शनिवार को बारिश के कारण तीसरे सत्र में एक भी ओवर नहीं फेंका जा सका और स्टम्प्स की घोषणा कर दी गई। मेजबान टीम को 369 रनों पर समेटने के बाद टी टाइम तक भारत अपनी पहली पारी में दोनों ओपनरों के विकेट गंवाकर 62 रन बना लिए थे। इसके बाद का खेल सम्भव नहीं हो सका क्योंकि बारिश लगातार जारी रही। दिन के अंतिम पहर में बारिश छूटी लेकिन मैदान खेल के लायक नहीं रहा। बाकी के तीन दिनों में भी बारिश की आशंका जताई गई है। दूसरे दिन की नुकसान की भरपाई के लिए शेष तीन दिन का खेल निर्धारित समय से आधे घंटे पहले शुरू हुआ।
No comments:
Post a Comment