![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80277508/photo-80277508.jpg)
ब्रिसबेन भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन टेस्ट में शानदार शुरुआत की है। मोहम्मद सिराज ने अपने पहले ही ओवर में डेविड वॉर्नर को आउट कर दिया। इस विकेट में सिराज की गेंदबाजी के साथ ही रोहित शर्मा की शानदार फील्डिंग का भी योगदान रहा। भारत को ब्रिसबेन में चार बदलाव के साथ उतरना पड़ा है। टीम में जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और हनुमा विहारी के बिना उतरना पड़ा है। इनके साथ पर शार्दुल ठाकुर, टी. नटराजन, मयंक अग्रवाल और वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिला है। रोहित ने लिया शानदार कैच सिराज की गेंद ने वॉर्नर के बल्ले का किनारा लिया और स्लिप की ओर गई। यह गेंद पहली स्लिप तक नहीं पहुंचती। रोहित, जो दूसरी स्लिप में खड़े थे, ने अक्रॉस डाइव लगाते हुए एक अच्छा कैच पकड़ा। शार्दुल ने किया हैरिस को आउटइस बीच अपना दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे शार्दुल ठाकुर ने दूसरे ओपनर मार्कस हैरिस को आउट कर दिया। हैरिस ने गेंद को फ्लिक करने की कोशिश की लेकिन सुंदर ने एक आसान सा कैच लपक लिया।
No comments:
Post a Comment