![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80277162/photo-80277162.jpg)
ब्रिसबेन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में सीरीज का चौथा और अंतिम टेस्ट मैच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम ने इस मैच में चार बदलाव करने पड़े हैं। अश्विन, बुमराह, जडेजा और विहारी चोट के कारण टीम में नहीं हैं। उनके स्थान पर शार्दुल ठाकुर, टी नटराजन और वॉशिंगटन सुंदर डेब्यू कर रहे हैं। इसके अलावा मयंक अग्रवाल भी टीम का हिस्सा हैं। यह मैच सीरीज के लिए 'फाइनल टेस्ट' की तरह है। जो भी टीम इस मैच को जीतेगी, वह बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी भी अपने नाम कर लेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है। एडिलेड में खेला गया पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता जबकि दूसरा बॉक्सिंग डे टेस्ट भारत ने अपने नाम किया। सिडनी में तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा। भारत रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, टी नटराजन ऑस्ट्रेलिया डेविड वॉर्नर, मार्कस स्टॉयनिस, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, मैथ्यू वेड, कैमरन ग्रीन, टिम पेन (विकेटकीपर/कप्तान), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेजलुवड
No comments:
Post a Comment