![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/10/30/f_1603999220.jpg)
जसप्रीत बुमराह ने बुधवार को बेंगलुरू के खिलाफ 3 विकेट लिए। इसके साथ उनके आईपीएल में 100 विकेट भी पूरे हुए। वे अब तक 102 विकेट ले चुके हैं। ओवरऑल टी-20 में बुमराह के 200 विकेट पूरे हो गए हैं। वे ऐसा करने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज हैं।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/10/30/untitled-58_1603999111.jpg)
इसके पहले हमारे पांच स्पिन गेंदबाज ऐसा कर चुके हैं। बुमराह आईपीएल में 100+ विकेट लेने वाले 16वें गेंदबाज हैं। सबसे ज्यादा 170 विकेट लसिथ मलिंगा ने लिए हैं। बुमराह टी20 में अब तक पांच विकेट लेने का कारनामा नहीं कर सके हैं।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/10/30/untitled-255_1603999241.jpg)
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment