![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78928720/photo-78928720.jpg)
अबू धाबी (Mumbai Indians) के कप्तान () ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के खिलाफ आईपीएल (IPL) के मैच में शानदार पारी खेलने वाले () की तारीफ करते हुए कहा कि उसके भीतर भारत के लिए खेलने की जबर्दस्त इच्छा है। सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) का ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में चयन (India Tour of Australia) नहीं हुआ। इसे भुलाकर उन्होंने RCB के खिलाफ 45 गेंद में नाबाद 79 रन बनाकर Mumbai Indians को पांच विकेट से जीत दिलाई। पोलार्ड (Keiron Pollard) ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘यादव की पारी काफी उपयोगी थी। हम हमेशा शीर्ष तीन या चार बल्लेबाजों में से एक की बात करते हैं जो हमारे लिए पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाता है। सूर्यकुमार ने यह कई बार किया है।’ उन्होंने कहा, ‘वह हमेशा अच्छा खेलना चाहते हैं और एक बार फिर उसने अपनी ‘क्लास’ दिखाई है। वह भारत के लिए खेलने को बेताब है और लगातार अच्छा खेल रहे हैं। वह इतना ही कर सकते हैं।’ पोलार्ड (Pollard) ने अपने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा, ‘एक समय तो लगा था कि वे 190-200 रन बना लेंगे लेकिन हमने बेहतरीन वापसी की। आरसीबी को 164 रन पर रोकना सराहनीय रहा। बुमराह (Jasprit Bumrah), बोल्ट (Trent Bolt), क्रुणाल (Krunal Pandya) सभी ने अच्छी गेंदबाजी की। यह जीत टीम प्रयासों का नतीजा रही।’
No comments:
Post a Comment