![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78944969/photo-78944969.jpg)
दुबई चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) के सलामी बल्लेबाज ने गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 53 गेंद पर 72 रन की पारी खेली। उनकी पारी के दम पर चेन्नै ने 6 विकेट से जीत हासिल की। गायकवाड़ को उनकी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। आईपीएल के इस सीजन में अभी तक 5 मैचों में उन्होंने 142 रन बनाए हैं। मैच के बाद प्रजेंटेशन में जब इस 23 वर्षीय युवा बल्लेबाज से उनके शॉट्स के पीछे की ताकत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि वह जिम में कड़ी मेहनत करते हैं। उन्होंने कहा, 'मैं जिम में कड़ी मेहनत करता हूं और मेरे सिक्स पैक्स भी हैं।' 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नै के गायकवाड़ ने पारी की शुरुआत की। वह 18वें ओवर में आउट हुए। रविंद्र जडेजा की ताबड़तोड़ पारी ने यह पूरी कोशिश की इस युवा बल्लेबाज की पारी बेकार न जाए। गायकवाड़ ने पिछले मैच में भी अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर चेन्नै की जीत में अहम भूमिका निभाते हुए 51 गेंद पर 65 रन की पारी खेली थी। उस मैच में भी उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था। गायकवाड़ ने आगे कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण ने उन्हें काफी मजबूत बनाया। यूएई में टूर्नमेंट की शुरुआत से पहले उन्हें कोरोना हो गया था और इससे रिकवर होने में उन्हें 20 दिन लगे थे। इस दौरान वह आइसोलेशन में रहे थे। गायकवाड़ ने यह भी बताया कि धोनी ने उन्हें सलाह दी थी कि मुश्किलों का सामना मुस्कुराकर करना चाहिए।
No comments:
Post a Comment