![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78259729/photo-78259729.jpg)
शारजाह राजस्थान रॉयल्स ने इस साल के इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के लिए युवा बल्लेबाज को अपनी टीम में शामिल किया है। जायसवाल ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था और 400 से ज्यादा रन बनाए थे। जायसवाल ने चेन्नै सुपर किंग्स के खिलाफ बुधवार को शारजाह में अपना आईपीएल डेब्यू किया। वह हालांकि सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन उनका एक लंबा इंतजार पूरा हो गया। जायसवाल टॉस के दौरान मैदानपर थे। उन्होंने हाथ जोड़कर चेन्नै के कप्तान को नमस्कार किया। इससे पता चलता है कि इस युवा खिलाड़ी के मन में धोनी के लिए कितना सम्मान है। इंटरनेट पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें जायसवाल को धोनी को नमस्कार करते हुए देखा जा सकता है। इस साल की शुरुआत में खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप में जायसवाल ने 6 पारियों में 5 हाफ सेंचुरी लगाई थीं। एकमात्र मैच वह था जब भारत ने जापान को 42 रन पर समेट दिया था। भारत को हालांकि फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था लेकिन बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कई लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था। इसके बाद विजय हजार ट्रोफी में वह लिस्ट ए क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज भी बने। उन्होंने मुंबई के लिए 203 रनों की पारी खेली थी। राजस्थान ने इस बल्लेबाज को नीलामी के दौरान 2.4 करोड़ रुपये में खरीदा था।
No comments:
Post a Comment