![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78257765/photo-78257765.jpg)
शारजाहपूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स और चेन्नै सुपर किंग्स के बीच आईपीएल के 13वें सीजन का चौथा मैच शारजाह में खेला जा रहा है। मुकाबले में चेन्नै सुपर किंग्स ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया। चेन्नै ने शुरुआती मुकाबले में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस को हराया था जबकि राजस्थान का यह सीजन का पहला मैच है। इस मैच के लिए चेन्नै ने अपनी प्लेइंग-XI में एक बदलाव किया है और अंबाती रायुडू की जगह युवा ऋतुराज गायकवाड को टीम में शामिल किया गया है। तीन बार की विजेता टीम चेन्नै की कमान दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में ही है जबकि राजस्थान का नेतृत्व ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ कर रहे हैं। प्लेइंग-XI राजस्थान रॉयल्स- यशस्वी जायसवाल, रॉबिन उथप्पा, संजू सैमसन (wk), स्टीवन स्मिथ (C), डेविड मिलर, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, टॉम करन, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर और जयदेव उनादकट चेन्नै सुपर किंग्स: मुरली विजय, शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, एमएस धोनी (wk/C), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, सैम करन, दीपक चाहर, पीयूष चावला, लुंगी गिडी राजस्थान के दो बड़े खिलाड़ी इस मैच में नहीं खेल रहे हैं, जोस बटलर और धुरंधर ऑलराउंडर बेन स्टोक्स। बटलर फिलहाल क्वारंटीन में हैं जबकि स्टोक्स अभी यूएई पहुंचे ही नहीं हैं।
No comments:
Post a Comment