Tuesday, September 22, 2020

इटैलियन ओपन जीतकर वर्ल्ड नंबर 1 नोवाक जोकोविच ने रेकॉर्ड 36वां मास्टर्स खिताब किया अपने नाम September 21, 2020 at 08:23PM

नई दिल्ली दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी () ने सोमवार को का फाइनल जीतकर रेकॉर्ड 36वां मास्टर्स खिताब अपने नाम किया है। जोकोविच ने अर्जेंटीना के डियेगो स्कावार्ट्समैन को 7-8, 6-3 से हराकर यह टूर्नमेंट अपने नाम किया। मास्टर्स खिताब जीतने के मामले में जोकोविच अब राफेल नडाल (35) से आगे हो गए हैं। पहले ये दोनों खिलाड़ी 35-35 की बराबरी पर थे। अब जोकोविच के नाम सर्वाधिक मास्टर्स 1000 खिताब हो गए हैं। सर्बिया के इस खिलाड़ी का यह 5वां रोमन खिताब है और 2015 के बाद उन्होंने यह खिताब अपने नाम किया है। फ्रेंच ओपन से पहले क्ले कोर्ट पर जोकोविच की यह जीत काफी खास है। 9 बार के रोम चैंपियन राफेल नडाल इस बार क्वॉर्टर फाइनल में ही हारकर बाहर हो गए। उन्हें फाइनल में पहुंचे स्कावार्ट्समैन से हार का सामना करना पड़ा था। जोकोविच इस सीजन अभी तक अजेय रहे हैं। यूएस ओपन में हालांकि वह डिस्क्वॉलिफाइ हो गए थे क्योंकि उन्होंने आवेश में आकर लाइन जज को बॉल मार दी थी।

No comments:

Post a Comment