![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78089929/photo-78089929.jpg)
मैनचेस्टरइंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया () के बीच आज मैनचेस्टर के मैदान पर दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है। मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है। पहले मैच में मेजबान टीम 19 रन से हार गई थी और तीन वनडे मैचों की सीरीज में वह फिलहाल 0-1 से पीछे है। टी20I सीरीज में 1-2 से हार के बाद जीत की पटरी पर लौटी ऑस्ट्रेलिया आज यह सीरीज अपने नाम करना चाहेगा। पिछले मैच में स्टीव स्मिथ के कंक्शन टेस्ट के बाद सावधानी के तौर पर नहीं खेले थे। हालांकि वह फिट घोषित हो गए थे, लेकिन उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है। पहले वनडे से पहले अभ्यास के दौरान स्मिथ के सिर पर गेंद लगी थी, जिसके बाद उनका कन्कशन टेस्ट कराया गया था। स्मिथ का यह टेस्ट नॉरमल आया है और अब खतरे की कोई बात नहीं है। कोविड- 19 के बीच इन दिनों खेली जा रही क्रिकेट बायो सिक्योर बबल माहौल में ही खेली जा रही है। इंग्लैंड वेस्ट इंडीज, आयरलैंड और पाकिस्तान के बाद चौथे देश के खिलाफ बायो सिक्योर माहौल में यह सीरीज खेल रहा है। आइए जानते हैं कि इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट आप कहां देख सकते हैं।
No comments:
Post a Comment