![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78088127/photo-78088127.jpg)
नई दिल्ली टीम इंडिया और आईपीएल (IPL 2020) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान () ने अपने फैन्स से करियर पर एक क्विज पूछी है। टि्वटर पर पूछे गए इस सवाल में विराट ने लिखा कि रचनात्मक होकर इसका उत्तर दें। विराट ने आज अपने टि्वटर फैन्स से 'रिक्त स्थान भरिए' वाली पहेली खेली है। यहां उन्होंने एक वाक्य लिखा है, जिसमें से एक अहम शब्द को छिपा लिया है। इस रिक्त स्थान (खाली स्थान) में फैन्स को ऐसा जवाब भरना है, जो विराट के मन को भा जाए और उनके वाक्य में बिल्कुल सटीक बैठता हो। विराट ने यहां लिखा, 'करियर में आगे बढ़ने के लिए _________ चाहिए होता है। रिक्त स्थान में भरो, और क्रिएटिव (रचनात्मक) होकर करना।' इस वाक्य के साथ विराट ने एक खुशमिजाज वाला स्माइली इस्तेमाल किया है और हैश टैग में विराट ऑन करियर लिखा है। बता दें विराट कोहली इन दिनों अपनी आईपीएल टीम आरसीबी के साथ यूएई में हैं। 19 सितंबर से शुरू होने जा रहे आपीएल के 13वें संस्करण में विराट एक बार फिर अपने नेतृत्व में आरसीबी को उसका पहला आईपीएल खिताब जिताने के लिए कोशिश करेंगे।
No comments:
Post a Comment