![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78087493/photo-78087493.jpg)
नई दिल्लीदिग्गज गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर आज यानी 13 सितंबर 2020 को अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं। वॉर्न को इस मौके पर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने बधाई दी। इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल () ने भी ट्विटर पर शेन वॉर्न को बर्थडे विश किया। 1992 में सिडनी के मैदान पर भारत के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले वॉर्न ने अपने इंटरनैशनल करियर में 1001 विकेट लिए। उनके नाम वनडे में 194 मैचों में कुल 293 विकेट हैं जबकि टेस्ट क्रिकेट में 708 विकेट दर्ज हैं। ने वॉर्न की टेस्ट जर्सी में तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, '708 टेस्ट और 293 वनडे विकेट, 1999 विश्व कप विजेता, 1993 में बॉल ऑफ द सेंचुरी, आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल.. ऑलटाइम ग्रेटेस्ट बोलरों (सर्वकालिक महानतम गेंदबाज) में शुमार शेन वॉर्न को जन्मदिन मुबारक।' वॉर्न ने इंग्लैंड में 2006-07 की एशेज सीरीज में अपने करियर का 145वां टेस्ट मैच खेलकर संन्यास की घोषणा कर दी थी। टेस्ट क्रिकेट में 700 टेस्ट विकेट हासिल करने वाले वॉर्न पहले गेंदबाज थे। इस क्लब में आज तक सिर्फ 2 ही गेंदबाज (वॉर्न के अलावा मुरलीधरन) शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment