![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78099762/photo-78099762.jpg)
नई दिल्ली रविवार को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया () के बीच मैनचेस्टर में खेले गए दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया जीती बाजी हार गया। के घातक स्पेल के सामने कंगारू टीम मजबूत स्थिति में होने के बावजूद लड़खड़ा गई। इस दौरान 73 रन बनाकर खेल रहे कंगारू कप्तान भी वॉक्स की गेंद पर बोल्ड हो गए। फिंच का विकेट मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ और 232 रन के आसान से लक्ष्य का पीछा कर रही ऑस्ट्रेलिया (207/10) ने 24 रन से यह मैच गंवा दिया। ऑस्ट्रेलियाई पारी का 33वां ओवर फेंकने के लिए वॉक्स आए थे। इस ओवर की पहली दो गेंद फिंच ने पहली दो गेंदें संभलकर खेल हुए डिफेंसिव ढंग से खेलीं। इसके बाद ओवर की तीसरी गेंद को पढ़ने में फिंच गलती कर गए। बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे फिंच की पारी के यह 105वीं गेंद थी लेकिन इस पढ़ने में वह पूरी तरह गलती कर गए। वॉक्स की आगे फेंकी हुई यह गेंद शार्प ढंग से अंदर की ओर आई लेकिन फिंच इसे समझ ही नहीं पाए। उन्होंने इस गेंद पर बैट लगाने की कोशिश तो की लेकिन गेंद उन्हें छकाते हुए सीधे मिडल और ऑफ स्टंप्स से जा टकराई। फिंच के रूप में कंगारुओं ने यह अपना 5वां विकेट गंवाया था। वॉक्स ने घातक गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। ये तीनों विकेट उन्होंने एक ही स्पेल में झटके। एक समय 144 रन पर 2 विकेट के साथ खेल रही ऑस्ट्रेलिया ने 147 तक पहुंचते-पहुंचते अपने 4 अहम विकेट (147/6) गंवा दिए। इसके बाद मेजबान टीम ने उसके संभलने का मौका ही नहीं दिया।
No comments:
Post a Comment