![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77667015/photo-77667015.jpg)
नई दिल्ली आपने बिजली सी तेजी- इस बात को खूब सुना होगा। पर () इसका परफेक्ट उदाहरण हैं। जमैका के इस फर्राटा धावक ने इसे सच कर दिखाया। वह ट्रैक पर दौड़ता तो आपको पलक झपकने का मौका न मिलता। क्योंकि यहां आपने पलक झपकी और वहां फिनिश लाइन के पार। उसेन बोल्ट ने ट्रैक पर कई कीर्तिमान बनाए। आज इस फर्राटा धावक का 34वां जन्मदिन है। आज ही के दिन 1986 के दिन जमैका में उनका जन्म हुआ। जमैका के इस धावक के नाम 8 ओलिंपिक गोल्ड (Usain Bolt Olympic Gold) हैं, 11 वर्ल्ड चैंपियनशिप गोल्ड (Bolt World Championship Gold) हैं, 6 IAAF वर्ल्ड ऐथलीट ऑफ द ईयर टाइटल, 4 Lauresus World स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर अवॉर्ड मिले हैं। बोल्ट को दुनिया का सबसे सर्वकालिक महान फर्राट धावक कहा जाता है। उनके नाम 100 मीटर (9.58 सेकंड), 200 मीटर (19.19 सेकंड) और 4x100 मीटर रीले (36.84 सेकंड) का वर्ल्ड रेकॉर्ड है। वह इकलौते स्प्रिंटर हैं जिनके नाम लगातार तीन बार (2008, 2012, 2016) में 100 मीटर और 200 मीटर के ओलिंपिक टाइटल जीता है। वह अकले ऐथलीट हैं जिनके नाम 200 मीटर दौड़ में चार वर्ल्ड चैंपियनशिप टाइटल जीते हैं। कैरेबियाई द्वीप के रहने वाले इस धावक का सबसे प्रफेशनल फुटबॉल खेलने का था और ऑस्ट्रेलिया की ए-लीग टीम सेंट्रल कोस्ट मैरिनर्स के लिए तीन महीने खेले थे।
No comments:
Post a Comment