![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77667376/photo-77667376.jpg)
सबी हुसैन, नई दिल्लीराष्ट्रीय खेल पुरस्कारों () के लिए खिलाड़ियों की सिफारिशें कर दी गई हैं। इस वक्त नॉमिनेट किए गए खिलाड़ियों और कोच के दिमाग में अहम सवाल यही है कि क्या राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर 29 अगस्त को राष्ट्रपति भवन में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा? कोविड -19 का असर इस साल इन पुरस्कारों पर भी पड़ा है। हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बात की पुष्टि है कि यह समारोह इस साल वर्चुअल तौर पर आयोजित किया जाएगा। जहां चयनित ऐथलीट, कोच और अन्य विजेता अगले सप्ताह शनिवार को नजदीकी राष्ट्रीय खेल प्राधिकरण (SAI) केंद्र में इकट्ठे होने के बाद राष्ट्रपति भवन से लाइव जुड़ेंगे। इस समारोह का दूरदर्शन (डीडी) पर सीधा प्रसारण किया जाएगा, यह जानकारी मिली है। पढ़ें, कैसे होगा समारोहनीला (खेल रत्न के लिए) और लाल (अर्जुन अवॉर्ड के लिए) ब्लेजर उनके पदकों के साथ (खेल रत्न विजेताओं के लिए) और कांस्य मूर्तियों (अर्जुन अवॉर्ड विजेताओं के लिए) को समारोह से पहले दे दी जाएंगी। समारोह के दिन विजेता अपने नजदीकी साई सेंटर पर इकट्ठा होंगे (उदाहरण के लिए, हरियाणा क्षेत्र के विजेता SAI सोनीपत में रिपोर्ट करेंगे) और एक सामान्य हॉल क्षेत्र में बैठे होंगे। वर्चुअल तौर पर जुड़ेंगे राष्ट्रपति समारोह के लिए कुल 16 साई सेंटर की पहचान की गई है और हर सुविधा में डीडी कैमरापर्सन होंगे जबकि ऐथलीट उचित ड्रेस पहने होंगे जिसमें उनके पास पदक और प्रतिमा होंगी। राष्ट्रपति राष्ट्रपति भवन से वर्चुअल तौर पर साई सेंटर से जुड़ेंगे। पुरस्कार पाने वालों के नाम बोले जाएंगे और उनकी उपलब्धियों की लिस्ट वाला एक प्रशस्ति-पत्र स्लाइड प्ले की जाएगी। यूएई से जुड़ेंगे रोहित और इशांतराष्ट्रपति इसके बाद प्रमाण पत्र (खेल रत्न के लिए) और स्क्रॉल (अर्जुन के लिए) प्रदर्शित करेंगे। ऐथलीट फिर अपने हॉल में कुछ दूरी तक चलेगा और राष्ट्रपति को सलाम से पहले अपना पदक और प्रतिमा दिखाएगा। यह पता चला है कि दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्मा और पेसर इशांत शर्मा, जो आईपीएल के हिस्से के रूप में संयुक्त अरब अमीरात में होंगे, को इस समारोह के लिए अबु धाबी में भारतीय दूतावास में बुलाया जाएगा। उनके अवार्ड ब्लेजर उन्हें 1-2 दिन में भेज दिए जाएंगे। पढ़ें, अगले साल से बढ़ेगी नकद राशिजानकारी के मुताबिक, केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू के शुक्रवार को अलग-अलग श्रेणियों में सिफारिश किए गए सभी 76 खिलाड़ियों के नामों को मंजूरी देने की संभावना है। अगले साल से खेल रत्न विजेताओं को 25 लाख रुपये (7.5 लाख रुपये से बढ़ाकर) और अर्जुन पुरस्कार विजेता को 15 लाख रुपये (5 लाख रुपये से बढ़ाकर) मिलेंगे जो नकद पुरस्कार राशि में पर्याप्त बढ़ोतरी के बाद की गई है।
No comments:
Post a Comment