![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77659548/photo-77659548.jpg)
कराचीपाकिस्तान के बल्लेबाज ने भ्रष्टाचार से जुड़ी पेशकश की जानकारी नहीं देने के कारण अपने पर लगाए गए 18 महीने के प्रतिबंध को समाप्त करने के लिए गुरुवार को लुसाने स्थित खेल पंचाट में अपील दायर की। इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक स्वतंत्र अधिनिर्णायक (Independent Adjudicator) की ओर से अकमल पर लगाए तीन साल के प्रतिबंध को कम करने के खिलाफ खेल पंचाट में अपील की थी। उमर पर बोर्ड के एक सदस्यीय अनुशासनात्मक पैनल ने अप्रैल में तीन साल का प्रतिबंध लगाया था क्योंकि वह फरवरी में पाकिस्तान सुपर लीग में मैचों की स्पॉट फिक्सिंग के दो पेशकश की रिपोर्ट करने में नाकाम रहे। इससे पहले पीसीबी ने कहा था कि उमर जैसे सीनियर क्रिकेटर को इसके परिणामों के बारे में पता था जिन्होंने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भ्रष्टाचार निरोधक कई लेक्चर में भाग लिया है। पढ़ें, बोर्ड के स्वतंत्र अधिनिर्णायक और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज (सेवानिवृत) फकीर मोहम्मद ने 29 जुलाई को उमर का प्रतिबंध घटाकर 18 महीने कर दिया था।
No comments:
Post a Comment