![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77650725/photo-77650725.jpg)
नई दिल्ली के लिए किंग्स XI पंजाब () की टीम गुरुवार को दुबई रवाना हो गई है। टीम के सीनियर तेज गेंजबाज समेत कई खिलाड़ियों ने अपनी इस विमान यात्रा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं। आईपीएल के इस सत्र के लिए किंग्स XI पंजाब ने सबसे पहले UAE में डेरा डाला है। अब एक-एक कर बाकी टीमें भी वहां की ओर कूच करेंगी। 19 सितंबर से इस टूर्नमेंट की शुरुआत हो रही है। इस बार यह लीग बायो सिक्योर बबल में खेली जाएगी, जहां खाली स्टेडियमों में खिलाड़ियों को अपने सभी मैच खेलने होंगे। किंग्स XI पंजाब की टीम यहां विस्तारा एयरलाइन से पहुंची है। किंग्स की टीम ने नई दिल्ली दुबई के लिए यह उड़ान ली। टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने टीम के साथ इस यात्रा की कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं। सभी खिलाड़ियों ने मुंह पर मास्क पहने हुए हैं। शमी ने इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'अपने मुंडे दुबई के लिए उड़ान भरते हुए।' शमी के अलावा किंग्स XI पंजाब ने भी अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें टीम के युवा खिलाड़ी हरप्रीत बरार और अर्शदीप सिंह उड़ान भरने से पहले मस्ती कर रहे हैं। किंग्स ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'हरप्रीत पाजी एक घोषणा कर रहे हैं, कृपया ध्यान से सुनिए।'
No comments:
Post a Comment