![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75658324/photo-75658324.jpg)
नई दिल्लीकोरोना वायरस से बचाव के तौर पर भारत समेत कई देशों में लॉकडाउन घोषित है और ऐसे में खेल जगत की दिग्गज हस्तियां भी अपने-अपने घरों में समय बिता रही हैं। टीम इंडिया के कैप्टन ने बताया कि लॉकडाउन में उन्हें किस बात से सबसे ज्यादा नफरत हुई या क्या उन्हें सबसे खराब लगा। विराट ने टीवी शो 'क्रिकेट कनेक्टेड' में वीडियो सेशन से हिस्सा लिया। उनसे एक बच्चे ने पूछा कि लॉकडाउन में क्या एक चीज है जिससे उन्हें सबसे ज्यादा नफरत हुई। इस पर विराट पहले तो हंस पड़े, फिर उन्होंने कहा कि यह एक अच्छा सवाल आपने पूछा। पढ़ें, कैप्टन कोहली ने जवाब में कहा, 'लॉकडाउन में जो थोड़ा मुश्किल रहा वो ये कि हर रोज नई चीजें करने के लिए मॉटिवेशन खोजने की मुश्किल। छोटी-छोटी चीजों में उद्देश्य ढूंढ़ना लेकिन मुझे लगता है कि यह एक अच्छा मौका है कुछ सीखने का। हमें किसी से नफरत नहीं करनी चाहिए जो हमारे आसपास हैं, जो हमारे सामने चुनौतियां हैं।' उन्होंने आगे कहा, 'जो एक चीज मैं लॉकडाउन में देखना नहीं चाहता या यूं कहें कि मुझे पसंद नहीं वो ये कि लोग उन बातों का पालन नहीं कर रहे जो उनसे कहा जा रहा है। फिर भी यही कहूंगा कि इन छोटी-छोटी चुनौतियों का सामना करना है। हमें पॉजिटिव रहना है।'
No comments:
Post a Comment