![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75656174/photo-75656174.jpg)
नई दिल्ली के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज () इन दिनों टीम इंडिया () में अपनी वापसी की राह देख रहे हैं। रैना को उम्मीद थी कि इस बार वह अपने आईपीएल परफॉर्मेंस से टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में अपनी वापसी का दावा ठोकेंगे। लेकिन कोविड-19 (Covid-19) के संक्रमण ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया। इस घातक वायरस के चलते आईपीएल अनिश्चितकाल के लिए स्थगित है। इस बीच रैना सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैन्स से लगातार रू-ब-रू हो रहे हैं। थोड़े ही दिनों पहले रैना ने कहा था कि सिलेक्टर्स ने मुझे टीम से बाहर रखा, लेकिन उन्होंने मुझे कभी इसकी वजह नहीं बताई कि आखिर वे मुझसे क्या चाहते हैं। मैं क्या टारगेट हासिल करूं, जिससे टीम इंडिया में मेरी वापसी सुनिश्चित हो पाए। इस बीच ने रैना के आरोप को झूंठा करार देते हुए कहा था कि उन्होंने रैना से इस संदर्भ में खुद बात की थी और अपने कमरे में बुलाकर विस्तार से इस चर्चा की थी। देखें: इरफान पठान-सुरेश रैना की यह पूरी बातचीत एमएसके प्रसाद ने इस स्टायलिश लेफ्टहैंडर बल्लेबाज के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, 'रैना का टीम में वापस न आने का कारण उनका पुअर परफॉर्मेंस है। न तो उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अच्छा किया और न ही वह आईपीएल में ऐसा कर पाए। इसके बाद मैंने रैना को उनकी वापसी का रोडमैप समझाया था। तब उन्होंने मेरे सुझावों का समर्थन भी किया था।' लेकिन शनिवार को रैना टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान से जब इंस्टाग्राम लाइव चैट पर चर्चा के लिए आए तो उन्होंने एमएसके प्रसाद की इस बात से साफ इनकार कर दिया। रैना ने कहा, 'एमएसके प्रसाद बोल रहे हैं कि मैं अंडर परफॉर्म था और उन्होंने मुझसे टीम से बाहर होने पर बात की थी। लेकिन उन्होंने ऐसी कोई बात नहीं की थी।' 33 वर्षीय इस बल्लेबाज ने जोर देते हुए कहा, 'जब मेरा समय आएगा तब मैं फिर से खेलूंगा।' सुरेश रैना भारत की 2011 वर्ल्ड कप भारत और 2013 चैंपियन्स ट्रोफी जीत का हिस्सा रहे हैं। रैना ने साल 2018 में अपना आखिरी वनडे और टी20 मैच खेला था, तब उन्हें टीम में अपनी वापसी का इंतजार है।
No comments:
Post a Comment