![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75656471/photo-75656471.jpg)
नई दिल्ली भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज () का मानना है कि कोविड-19 (Covid-19) महामारी के बाद क्रिकेट खेलने के तरीकों में ज्यादा बदलाव नहीं होंगे। गंभीर ने कहा कि गेंद पर लार के इस्तेमाल पर बैन के अलावा उन्हें इस खेल में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं दिखती। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) गेंद को चमकाने के लिए लार के बजाए कृत्रिम पदार्थ के इस्तेमाल को वैध करने पर विचार कर रही है। गंभीर ने 'स्टार स्पोर्ट्स' से कहा, 'मुझे नहीं लगता कि काफी नियम और दिशानिर्देश बदलेंगे, आपको शायद गेंद पर लार के इस्तेमाल का विकल्प मिल सकता है, इसके अलावा मुझे नहीं लगता कि काफी बदलाव होंगे।' उन्होंने कहा, 'खिलाड़ियों और अन्य सभी को भी इस वायरस के साथ जीने की जरूरत होगी, शायद उन्हें इसका आदी होना होगा कि एक वायरस है, जो हमेशा रहेगा। खिलाड़ी इससे संक्रमित भी हो सकते हैं लेकिन आपको इसके साथ ही रहना होगा।' क्रिकेट में हालांकि कुछ हद तक सामाजिक दूरी संभव है लेकिन अन्य खेलों में ऐसा करना मुश्किल होगा। गंभीर ने कहा, 'सामाजिक दूरी और अन्य नियम किसी भी खेल के लिए बरकरार रखने आसान नहीं होंगे। आप क्रिकेट में फिर भी ऐसा कर सकते हैं लेकिन आप फुटबॉल, हॉकी और अन्य खेलों में यह कैसे करोगे? इसलिए मुझे लगता है कि आपको इसके साथ ही रहना होगा और अगर आप इसे जल्दी स्वीकार कर लें तो बेहतर होगा।'
No comments:
Post a Comment