![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75514098/photo-75514098.jpg)
चीन से फैले घातक कोरोना वायरस से बचाव के तौर पर भारत समेत कई देशों में घोषित है और इसका असर खेल जगत पर भी पड़ा है। खिलाड़ी मैदान पर तो नहीं जा पा रहे लेकिन सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़ रहे हैं और अलग-अलग तरीकों से अपनी कलाकारी दिखा रहे हैं। इसी बीच टेनिस में भी बिना किसी बॉल गर्ल, लाइन जज और अंपायर के बिना मैच खेला गया। विंबलडन 2015 में स्पेन के दिग्गज राफेल नडाल को हराकर उलटफेर करने वाले डस्टिन ब्राउन मास्क पहनकर टेनिस कोर्ट पर इस प्रदर्शनी टूर्नमेंट में भाग लेने उतरे, जिसमें स्वास्थ्य सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन किया गया। पढ़ें, कोबलेंज के समीप होहरग्रेनजायूसेन में छोटे से शहर में बेस टेनिस अकैडमी में आठ खिलाड़ियों का एक प्रदर्शनी मैच आयोजित किया गया। इस मैच में कोई दर्शक मौजूद नहीं था, कोई ‘बॉल बॉय या गर्ल’ नहीं थे, कोई लाइन जज नहीं था। महज एक चेयर अंपायर था। मैच के दौरान हाथ मिलाने पर पांबदी थी। (एजेंसी से इनपुट)
No comments:
Post a Comment