![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75503658/photo-75503658.jpg)
नई दिल्लीक्रिकेट इतिहास में आज की तारीख दिग्गज और भारतीय फैंस के लिए काफी मायने रखती है क्योंकि 10 साल पहले रैना ने खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में सेंचुरी जड़ी थी। तब रैना टी20 इंटरनैशनल में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बने। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने आईसीसी वर्ल्ड टी20 के दौरान सेंट लूसिया के ग्रोस आइलेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। रैना पारी के पहले ही ओवर में क्रीज पर आए क्योंकि भारत ने सलामी बल्लेबाज मुरली विजय को जल्दी खो दिया। रैना ने 60 गेंदों पर 101 रनों की शानदारी पारी खेली। पढ़ें, रैना की पारी में 9 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। पूर्व धुरंधर युवराज सिंह (30 रन पर 37) ने रैना के साथ तीसरे विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी की और भारत को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया। भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 186 रन बनाए और फिर दक्षिण अफ्रीकी टीम को 172/5 रन पर रोककर 14 रनों से मैच जीत लिया। भारत के लिए यूसुफ पठान ने दो विकेट लिए, जबकि आशीष नेहरा और पीयूष चावला को एक-एक विकेट मिला। हालांकि, भारत टूर्नमेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहा। अब तक टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और सीमित ओवरों के कप्तान रोहित शर्मा ने चार टी20 शतक जमाए हैं, जबकि केएल राहुल ने खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में दो शतक जड़े हैं। रैना प्रतिष्ठित टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली आईपीएल टीम चेन्नै सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले रैना ने इस लीग में अब तक 193 मैच खेले हैं और 5,368 रन बनाए।
No comments:
Post a Comment