![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/03/25/kevin-pietersen-virat-kohli-jpg_1585104796.jpg)
खेल डेस्क. भारत समेत पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले चुके कोरोनावायरस को हराने के लिए खेल जगत एकजुट हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात से 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है। जिसका समर्थन विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, इंग्लैंड के क्रिकेटर केविन पीटरसन समेत अन्य खिलाड़ियों ने भी किया है। पीटरसन ने ट्वीट किया, ‘‘मेरा अनुरोध है कि आप इस (लॉकडाउन) निर्देश का पालन करें। हम सब एकजुट होकर इसका सामना करेंगे, कोरोना को हराएंगे और इससे बाहर आएंगे। कृप्या अपने घर में रहें।’’
भारत में कोरोनावायरस की स्थिति गंभीर होती जा रही है। बुधवार सुबह तक संक्रमितों का आंकड़ा 500 पार कर गया। 15 दिन में संक्रमण से 11 लोगों की जान जा चुकी है। लॉकडाउन को लेकर मोदी ने कहा था, ‘‘अगर आप 21 दिन नहीं संभले तो आपका देश और आपका परिवार 21 साल पीछे चला जाएगा। निश्चित तौर पर लॉकडाउन की आर्थिक कीमत देश को उठानी पड़ेगी। लेकिन, एक-एक भारतीय के जीवन, आपके परिवार को बचाना इस समय मेरी, भारत सरकार की, राज्य सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है।’’
कोहली ने घर में रहने की अपील की
विराट ने ट्वीट किया, ‘‘जैसा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा कीहै कि देश 21 दिन तक लॉकडाउन में रहेगा। मेरी भी आपसे अपील है कि कृप्या आप घर पर ही रहें। लोगों के संपर्क में न आएं, यही कोरोनावायरस से बचने का एकमात्र उपाय है।’’
##‘लाखों जिंदगी बचाने का सबसे अच्छा उपाय’
सचिन तेंदुलकर ने लिखा-‘‘प्रधानमंत्री मोदी ने 21 दिन के लिए घर में सुरक्षित रहने की अपील की है। यह लाखों लोगों की जिंदगी बचाने का सबसे अच्छा उपाय है। आओ हम सब इस कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में एकजुट हों।’’
##शास्त्री समेत अन्य खिलाड़ियों ने भी ट्वीट किया
भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री ने कहा, ‘‘इस समय इसकी (घर में रहने की) जरूरत है, सबसे शानदार नेतृत्व।’’
## ## ##Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment