![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74803483/photo-74803483.jpg)
नई दिल्ली इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने एक बार फिर हिंदी में ट्वीट किया है। उन्होंने के चलते भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 21 दिन के लॉक डाउन पर ट्वीट कर लोगों से घरों में रहने का अनुरोध किया है। केपी ने मंगलवार रात को ट्वीट कर लोगों से पीएम मोदी के इस आदेश का पालन करने को कहा। उन्होंने कहा कि सब मिलकर इस कोरोना वायरस को हरा सकते हैं। उन्होंने ट्वीट किया, 'सुनने में आया है कि आप की अवस्था भी हमारी तरह है, पीएम मोदी ने 21 दिनों का पूरा देश लॉक डाउन करने का आदेश दिया है। मेरा अनुरोध है कि आप इस निर्देश का पालन करें। हम सब एकजुट होकर इसका सामना करेंगे और कोरोना को हराएंगे और इससे बाहर निकलेंगे। कृपा कर के अपने घर में रहें और सुरक्षित रहे।' इससे पहले भी पीटरसन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लीडरशिप क्वॉलिटी की तारीफ की थी। पीएम ने भी पीटरसन और अन्य क्रिकेटरों के प्रयासों को सराहा था। प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में पीटरसन समेत अन्य क्रिकेटरों के प्रयास की तारीफ की थी। उन्होंने अपने अधिकारिक टि्वटर अकाउंट पर लिखा था, 'विस्फोटक बल्लेबाज जिन्होंने टीमों को संकंटों में देखा है वे हमसे कुछ कह रहे हैं।' ब्रिटेन में भी लॉक डाउन ब्रिटेन ने भी 21 मार्च को राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन का ऐलान किया। इसके तहत शनिवार रात से ही सभी सेवाओं पर पूरी तरह से पाबंदी लग गई। ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने इंग्लैंड में हेल्थ इमरजेंसी की घोषणा भी की।
No comments:
Post a Comment