![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74788734/photo-74788734.jpg)
नई दिल्ली टीम इंडिया और आईपीएल में मुंबई इंडियंन्स के ऑलराउंडर क्रिकेटर आज अपना 29वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे है। क्रणाल को अपना यह बर्थडे घर में ही मनाना होगा क्योंकि पूरा देश कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन है। लेकिन इस मौके पर उनके भाई जरूर उनके साथ हैं। जूनियर पंड्या ने अपने बर्थडे बॉय भाई को इस मौके पर फीलिंग वाला 0 कैलोरी केक भी खिलाया। हार्दिक पंड्या ने अपने टि्वटर अकाउंट पर क्रुणाल के साथ एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह उन्हें केक खिलाने की ऐक्टिंग कर रहे हैं और क्रुणाल भी अपने भाई के हाथ से यह ऐक्टिंग भरा केक खाने का मजा लूट रहे हैं। हार्दिक ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'हैपी बर्थडे भाई। आइसोलेशन में हम एक-दूसरे का ख्याल रख रहे हैं, तो आपके लिए यह है मेरा जीरो कैलोरी वाला केक। आपको बहुत सारा प्यार क्रुणाल पंड्या।'
No comments:
Post a Comment