![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74747900/photo-74747900.jpg)
नई दिल्लीदिग्गज बल्लेबाज सुनील गावसकर का मानना है कि पूर्व कैप्टन को ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में जगह मिलना मुश्किल होगा। ऑस्ट्रेलिया में इसी साल अक्टूबर-नवंबर में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। गावसकर ने एक हिंदी दैनिक अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मैं निश्चित रूप से धोनी को भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम में देखना चाहूंगा लेकिन ऐसा होने की संभावना नहीं है। टीम आगे बढ़ गई है। धोनी कोई बड़ी घोषणा करने वाले नहीं हैं, इसलिए मुझे लगता है कि वह चुपचाप खेल से संन्यास ले लेंगे।' पढ़ें, 38 साल के धोनी आखिरी बार इंग्लैंड में 2019 वर्ल्ड कप में भारत के लिए खेले थे, जहां विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी। तब से धोनी ब्लू जर्सी में नजर नहीं आए। वह कोई क्रिकेट मैच भी नहीं खेले। उम्मीद की जा रही थी कि धोनी आईपीएल से क्रिकेट मैदान पर वापसी कर सकते हैं लेकिन इस प्रतिष्ठित टी20 लीग को ही फिलहाल 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। भारतीय मुख्य कोच रवि शास्त्री पहले ही कह चुके हैं कि धोनी का टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में चयन आईपीएल में उनके प्रदर्शन पर निर्भर करता है। आईपीएल का 13वां एडिशन पहले 29 मार्च से शुरू होना था लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण इसे आगे बढ़ा दिया गया। धोनी ने इस बीच चेन्नै में अपनी टीम चेन्नै सुपर किंग्स टीम के साथ प्रैक्टिस भी की। उनके कुछ विडियो भी इस दौरान वायरल हुए लेकिन COVID-19 महामारी के कारण उन्हें बीच में ही इसे छोड़ना पड़ा। कोरोना वायरस के कारण अब तक दुनियाभर में 11 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले ली है।
No comments:
Post a Comment