![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74755597/photo-74755597.jpg)
नई दिल्ली टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज टि्वटर पर एक खास चुटीले अंदाज में रहते हैं। सहवाग इस माइक्रोब्लॉगिंग सोशल वेबसाइट पर गंभीर से गंभीर संदेश भी अपने मजाकिया अंदाज में देते हैं। इन दिनों दुनिया भर में कोरोना वायरस का कहर कोहराम मचा रहा है और सहवाग अपने फैन्स को लगातार इस घातक वायरस से सावधान रहने के लिए आगाह कर रहे हैं। इस बार तो उन्होंने एक फनी विडियो पोस्ट कर '' ही ढूंढ निकाला है। वीरू के फैन्स को उनका यह अंदाज काफी पंसद आ रहा है। सहवाग ने इस 6 सेकंड के विडियो में किसी बाहरी देश की मेट्रो ट्रेन की तस्वीर पोस्ट की है। यह मेट्रो ट्रेन लगभग खाली है और एक महिला यात्री अपनी सीट पर बैठी हुई है। जैसे ही एक अन्य यात्रा महिला के पास वाली सीट पर बैठने आता है तो अपने मोबाइल पर किसी गतिविधि में व्यस्त यह महिला पैसेंजर तुरंत योग के स्टाइल में अपना पैर को फैलाकर आसपास की सीटों को कवर कर लेती है। इसके बाद यह यात्री महिला के दाईं ओर की सीट पर बैठने का प्रयास करता है। तब यह महिला अपने दूसरे पैर को भी फैला लेती है और पैरों को सीट पर फुल स्ट्रेच करते हुए आसपास की सभी सीटें कवर कर लेती है। इसके बाद यात्री वहां से आगे की ओर बढ़ जाता है। सहवाग ने इस स्टाइल को ही 'कोरोना मुक्त आसन' करार दिया है। साथ ही उन्होंने एक बार फिर विडियो के कैप्शन में यह संदेश भी दिया, 'कृपया दूरी रखें और अपने घर पर ही रहें।'
No comments:
Post a Comment