नई दिल्लीचीन से फैले कोरोना वायरस के कारण एक तरफ लोग परेशान हैं तो दूसरी तरफ कुछ इस पर मौज लेने में भी पीछे नहीं हैं। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने शनिवार को एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने इस वायरस के कारण घर पर रहते हुए काम करने वाले लोगों से ही मजे लिए। 39 साल के पीटरसन ने लिखा, 'पिछले 24 घंटे की पुलिस रिपोर्ट, चोरी-0, क्राइम-0, दुर्घटना-0 और पति-पत्नी के झगड़े- 84635', उनके इस ट्वीट को 1 घंटे में भी 1 हजार के करीब लोगों ने रिट्वीट भी किया। इस पर कुछ यूजर्स ने उनसे मजे भी लिए। एक ने लिखा- हम जानते हैं कि आप वॉटसऐप पर भी हो। वहीं, अकुल नाम के एक यूजर ने लिखा, हर कोई ऐसा मेसेज शेयर कर रहा है, जिसके बाद मुझे लग रहा है कि यह सच ही है। इससे पहले पीटरसन ने हिंदी में भी ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था, 'नमस्ते इंडिया, हम सब कोरोना वायरस को हराने में एक साथ हैं। हम सब अपनी सरकार के निर्देश मानते हुए कुछ दिन घर में रहें। यह समय है होशियार रहने का, आप सभी को ढेर सारा प्यार।'
No comments:
Post a Comment