![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74746270/photo-74746270.jpg)
नई दिल्ली दिग्गज बॉक्सर और राज्य सभा सांसद एमसी विवादों में फंसती दिख रही हैं। मैरी कॉम ने महामारी का रूप ले चुके नोवेल पर आइसोलेशन का प्रोटोकॉल तोड़ा है। सेहत सुरक्षा से जुड़ा यह प्रोटोकॉल तोड़कर मैरी कॉम सीधे राष्ट्रपति भवन में पहुंचीं। हाल ही मैरी कॉम जॉर्डन में आयोजित हुए एशिया-ओसियाना ओलिंपिक क्वॉलिफायर्स में खेलकर स्वदेश लौटी थीं। मैरी कॉम को ऐहतिहातन 14 दिन क्वॉरनटाइन में बिताने थे। लेकिन 18 मार्च को मैरी कॉम राष्ट्रपति भवन में ब्रैकफस्ट कार्यक्रम में शामिल हुई थीं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस दिन उत्तर प्रदेश और राजस्थान से आने वाले सांसदों को नाश्ते का न्योता दिया था। इस कार्यक्रम में पूर्वोत्तर की बॉक्सर मैरी कॉम भी थीं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अधिकारिक ट्विटर हैंडल द्वारा जारी इस कार्यक्रम की तस्वीरों में मैरी कॉम को साफ देखा जा सकता है, जबकि मैरी कॉम 13 मार्च को ही भारत लौटी थीं और इस लिहाज से 27 मार्च से पहले उन्हें सार्वजनिक कार्यक्रमों या आम लोगों के बीच नहीं जाना था। इसी कार्यक्रम में बीजेपी के सांसद दुष्यंत सिंह भी मौजूद थे, जो इससे पहले कोरोना वायरस पीड़ित सिंगर कनिका कपूर की पार्टी में भी मौजूद थे। सिंह ने अब खुद को सेल्फ आइसोलेशन में रखा हुआ है। मैरी कॉम ने जॉर्डन में इस प्रतियोगिता में भाग लेकर दूसरी बार अपना ओलिंपिक का टिकट पक्का किया है। इस टूर्नमेंट से पहले वह भारतीय बॉक्सिंग दल के साथ ट्रेनिंग के लिए इटली भी गई थीं। हालांकि पूरे भारतीय दल का इंटरनैशनल ओलिंपिक कमिटी (IOC) ने कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिए थे, जिसमें मैरी कॉम समेत सभी सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव थी। लेकिन तय प्रोटोकॉल के मुताबिक सभी खिलाड़ियों को भारत में आकर 14 दिन सेल्फ आइसोलेशन में बिताने थे।
No comments:
Post a Comment