![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74021849/photo-74021849.jpg)
ऑकलैंडन्यू जीलैंड के ओपनर ने शनिवार को ऑकलैंड में सीरीज के दूसरे वनडे में खास उपलब्धिब हासिल की और वह घरेलू मैदान पर वनडे इंटरनैशनल में 4000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए। गप्टिल ने इस मैच में 79 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी 92वीं वनडे पारी में 4000 रन पूरे किए। वहीं, दिग्गज भारतीय ने भी इतनी ही पारियों में भारत में वनडे में 4000 रन पूरे किए थे। गप्टिल ने भारत के खिलाफ ऑकलैंड में दूसरे वनडे में 79 गेंदों पर 8 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 79 रन बनाए। देखें, टॉप पर विराट इस लिस्ट में टॉप पर टीम इंडिया के कैप्टन हैं जिन्होंने केवल 78 वनडे पारियों में ही घरेलू मैदान पर 4000 रन पूरे कर लिए थे। न्यू जीलैंड के रॉस टेलर ने 97 और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने यह मुकाम 99 पारियों में हासिल किया। रन आउट हुए गप्टिलन्यू जीलैंड के ओपनर मार्टिन गप्टिल 79 रन बनाकर रन आउट हुए। रॉस टेलर ने रिवर्स स्वीप शॉट खेला, और दूसरे छोर से गप्टिल दौड़ पड़े। शार्दुल ठाकुर ने फुर्ती से गेंद लोकेश राहुल की ओर फेंकी और गप्टिल को पविलियन लौटना पड़ा। न्यू जीलैंड का तीसरा विकेट 157 के स्कोर पर गिरा।
No comments:
Post a Comment