![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74024002/photo-74024002.jpg)
तुरिनपुर्तगाली फुटबॉल सुपरस्टार की गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रोड्रिगेज ने उनके 35वें जन्मदिन पर 6.50 करोड़ रुपए की चमचमाती कार गिफ्ट की है। इटली के क्लब जुवेंतस के लिए खेलने वाले रोनाल्डो अपने जन्मदिन के दिन जब तुरिन के एक होटल से रोड्रिगेज और अपने बेटे क्रिस्टियानो रोनाल्डो जूनियर के साथ डिनर करके बाहर निकले तो अपने सामने आई नई मर्सेडीज ब्राबस 800 वाइडस्टार () को देखकर दंग रह गए। मर्सेडीज द्वारा बनाए जाने वाली इस जीप की कीमत तकरीबन नौ लाख डॉलर है और यह 800 हार्सपावर की ताकत पैदा करती है। यह जीप मात्र 2.9 सेकंड में शून्य से 60 मील प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। रोनाल्डो ने इटेलियन फुटबॉल में हाल ही में अपना 50वां गोल किया है। रोनाल्डो ने अपने क्लब के लिए सभी इवेंट्स में 70 मैच खेले हैं। वह इटेलियन फुटबॉल के इतिहास में सबसे तेजी से 50 गोल करने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। रोनाल्डो से पहले एसी मिलान के यूक्रेनी लेजेंड आंद्रेई शेवेंको ने 2001 में 69 मैचों में 50 गोल किए थे।
No comments:
Post a Comment